बाबिल खान ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, रोते हुए बॉलीवुड पर साधा था निशाना

बाबिल खान ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, रोते हुए बॉलीवुड पर साधा था निशाना

null | 0 Views

बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए। बाबिल ने खुद पहले अपने वीडियो शेयर किए थे जिसमें वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कमेंट करते हुए फूट-फूटकर रोते हैं और फिर डिलीट कर दिया। हालांकि रेड्डिट पर वीडियो वायरल होने लगा और इस बीच अब बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।

डिलीट किया अकाउंट

बाबिल का अकाउंट अगर आप सर्च करेंगे तो वो अनअवेलेबल दिखेगा। फैंस अब बाबिल को लेकर और चिंता में हैं कि आखिर क्या हुआ होगा जो उन्होंने पहले वीडियो शेयर कर डिलीट किया और फिर अब अकाउंट ही डिलीट कर दिया है।

क्या बोले थे बाबिल

दरअसल, बाबिल पहले वीडियो में कहते हैं कई लोग हैं जैसे शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह। कई नाम और भी हैं। बॉलीवुड खराब है। बॉलीवुड बहुत फेक इंडस्ट्री है जिसका मैं भी हिस्सा रहा हूं। कई लोग ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मुझे आपको काफी कुछ दिखाना है, कई ज्यादा और भी ज्यादा। मेरे पास बहुत कुछ है आपको देने के लिए।

यह भी पढ़ें- अनन्या, अर्जुन जैसे लोग....बॉलीवुड इंडस्ट्री को फेक बताते हुए रो पड़े बाबिल

कुछ दिनों पहले इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर बाबिल ने लिखा था, 'आपके साथ, आपके बिना, लाइफ चल रही है, मेरे साथ या मेरे बिना। जल्द मैं भी वहां आऊंगा, आपके साथ, आपके बिना नहीं। हम साथ में भागेंगे और उड़ेंगे। आपको टाइट हग करूंगा और रोने भी वाला हूं। इसके बाद साथ में हंसने भी वाले हैं जैसे पहले होता था। आई मिस यू।'

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More