
बाबिल के इमोशनल वीडियो पर फैमिली का बयान, कहा- उनको भी मुश्किल दिन झेलने पड़ सकते हैं
null | 0 Views
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इस वायरल वीडियो में बाबिल खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, बाबिल बुरी तरह रोते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में बाबिल खान बॉलीवुड को सबसे नकली बता रहे हैं। यह वीडियो बाबिल खान के पर्सनल इंस्टा अकाउंट से पोस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में वीडियो को डिलीट कर दिया गया और बाबिल का इंस्टा अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया गया है। अब इस पूरे मामले पर बाबिल खान के परिवार और उनकी टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है।
बाबिल खान के परिवार का आया बयान
बाबिल के परिवार की तरफ से आए आधिकारिक बयान में कहा गया- “पिछले कुछ सालों में बाबिल खान ने अपने काम के चलते और खुलकर अपनी मेंटल हेल्थ जर्नी के बारे में बात करने को लेकर बहुत प्यार और प्रशंसा हासिल की है। किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह, बबिल को भी कभी-कभी मुश्किल दिन झेलने पड़ सकते हैं — और यह उनमें से एक था। हम उनके शुभचिंतकों को बताना चाहते हैं कि बाबिल खान सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।”
अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर जैसे सितारों के नाम लेकर पर क्या बोली बाबिल की टीम
उस बयान में बाबिल के वीडियो के बारे में भी बात की गई है। वीडियो के बारे में कहा गया है कि बाबिल को उस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है और उसका गलत मतलब निकाला गया है। “उस क्लिप में बाबिल खान अपने उन साथियों के बारे में बात कर रहे थे जो भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का नाम उन्होंने सच्ची प्रशंसा के साथ लिया था — उनके जुनून, सच्चाई और इंडस्ट्री में भरोसा व संवेदनशीलता को लौटाने के प्रयासों के लिए।”
यह भी पढ़ें- बाबिल खान ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, रोते हुए बॉलीवुड पर साधा था निशाना
यह भी पढ़ें- अनन्या, अर्जुन जैसे लोग....बॉलीवुड इंडस्ट्री को फेक बताते हुए रो पड़े बाबिल
बाबिल खान के परिवार की तरफ से इस बयान में कहा गया कि वो मीडिया हाउस और आम जनता से आग्रह करते हैं कि बाबिल खान के इस कटे हुए वीडियो के आधार पर निष्कर्ष निकालने की बजाय वो उनके शब्दों को संपूर्ण संदर्भ में समझें
Read more news like this on livehindustan.com