
वॉर 2 से लीक हुआ ऋतिक रोशन का एक्शन अवतार, इस जापानी तलवार से जूनियर एनटीआर को देंगे टक्कर
null | 0 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में वापसी करने को तैयार हैं। वॉर 2 में वह एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर धालीवाल के किरदार में नजर आएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर लीक हो गई है, जिसमें ऋतिक जापानी तलवार ‘कटाना’ के साथ एक भयंकर एक्शन पोज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर लग रहा है कि एक्टर इस तलवार के साथ ही अपने एक्शन सीक्वेंस खत्म करेंगे।
जापानी तलवार के साथ वायरल हुई तस्वीर
यह तस्वीर एक जापानी मॉनेस्ट्री जैसे सेट पर शूट किए गए सीन की बताई जा रही है, जिसे मुंबई के अंधेरी स्थित वाईआरएफ स्टूडियो में शूट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह सीन ऋतिक के ग्रैंड एंट्री सीक्वेंस का हिस्सा है। धुंध से घिरे इस 300 साल पुराने पहाड़ी मॉनेस्ट्री जैसे सेट में ऋतिक का ‘बीस्ट मोड’ लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। हालांकि यह सिर्फ एक तस्वीर है, फिर भी इससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस लुक को अब तक का सबसे स्टाइलिश और जबरदस्त बता रहे हैं।
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
— Let's Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
Somebody's cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
वॉर 2 की रिलीज का इंतजार
वॉर 2 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कियारा आडवाणी भी एक अहम रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के कैमियो और पोस्ट-क्रेडिट सीन में आलिया भट्ट की झलक भी देखने को मिल सकती है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले ही लीक तस्वीर ने फैंस को खुश कर दिया है।
Read more news like this on livehindustan.com