Raid 2 Box Office Day 3: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने सिर्फ तीन दिनों में कमा लिए इतने करोड़

Raid 2 Box Office Day 3: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने सिर्फ तीन दिनों में कमा लिए इतने करोड़

null | 0 Views

अजय देवगन सस्पेंस और थ्रिलर कहानियों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म रेड 2 के बॉक्स ऑफिस को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बीती गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। ऐसे में इस वीकेंड जबरदस्त कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर जैसे एक्टर्स हैं। कहानी रेड पर ही बेस्ड है।

रेड 2 की अब तक की कमाई

रेड 2 की कहानी और सस्पेंस ऑडियंस को पसंद आ रहा है। फिल्म की कमाई की बात करें तो 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़, दूसरे दिन 12 करोड़ और तीसरे दिन यानी शनिवार को 14 करोड़( खबर लिखे जाने तक), फिल्म सिर्फ तीन दिनों में 45 करोड़ पार कर चुकी है। अगले दो बिना में बजट निकल जाने की उम्मीद है। उस हिसाब से ये फिल्म सुपरहिट हो गई है। (Sacnilk के आधार पर)

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी इनकम टैक्स ऑफिस अमय पटनायक पर लगे रिश्वत मांगने के आरोप से शुरू होती है। उनका ट्रांसफर होता है जहां उनकी मुलाकात दादा भाई यानी रितेश देशमुख से होती है। फिर शुरू होती है जबरदस्त रेड की कहानी जो ऑडियंस को सीट से बांध देती है।

फिल्म के कलाकार

राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, वाणी कपूर, अमित सियाल, सुप्रिया पाठक, यशपाल शर्मा, श्रुति पांडे और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More