
आश्रम में इंटीमेट सीन देने पर अदिति पोहनकर बोलीं- अगर हाथ यहां का वहां भी...
null | 0 Views
अदिति पोहनकर ने शी और आश्रम सीरीज में अपने बोल्ड सीन से सबको हैरान कर दिया था। वैसे अदिति ने मराठी फिल्म लाई भारी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन जो पॉपुलैरिटी उन्हें शी और आश्रम से मिली इससे उनके करियर में टर्निंग पॉइंट आया। अब अदिति ने अपने इंटीमेट सीन को लेकर बात की और कहा कि काफी ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं हाथ यहां का वहां भी ना चला जाए।
आश्रम में बोल्ड सीन करने पर बोलीं
जूम को दिए इंटरव्यू में अदिति से दरअसल, आश्रम में चंदन रॉयल सान्याल के साथ इंटीमेट सीन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'चंदन के साथ इंटीमेट सीन करना आसान था क्योंकि हमने इस बारे में बात की। हमारी एक्टर वाइब्स है। यह कलेक्टिव वर्क होता है। इम्तियाज सर ने एक बार कहा था कि महिलाओं से ज्यादा आदमी इंटीमेट सीन को लेकर नर्वस होते हैं। चंदन मुझे कम्फर्टेबल फील करवाते थे यह पूछते हुए क्या आप ठीक हो? मैं पूछती थी कि क्या आप ठीक हो? वह खुद काफी नर्वस थे।'
ध्यान रखना पड़ता है
अदिति ने आगे कहा कि आपको इंटीमेट सीन करते हुए काफी ध्यान रखना पड़ता है। वह बोलीं, 'अगर हाथ यहां का वहां भी चला गया तो गलती हो सकती है। यह मिसअंडरस्टुड हो सकता है। एक लड़की, मिला और को-एक्टर होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है मैं अपने को-एक्टर का ध्यान रखूं।'
अदिति से जब सोसाइटी में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, 'मेरे पैरेंट्स की 2 बेटियां थी। मैं स्पोर्ट्सपर्सन हूं। मेरे कोत, मेरे पैरेंट्स और मेरे मेल दोस्तों ने हमेशा मुझे कहा है खुद को प्रोटेक्ट करो। महिलाओं को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए जो उन्हें परेशान करते हैं। सोसाइटी महिलाओं को कमजोर बोलकर उन्हें कमजोर बनाती है। महिलाएं नेचुरली रिसिवर्स और गिवर्स है।'
Read more news like this on livehindustan.com