
हनी ईरानी ने कहा-फिल्म डर में शाहरुख खान का किरदार कर सकता था किरन का रेप
null | 0 Views
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक हीरो के अलावा विलेन बन भी ऑडियंस को डराया है। उन्होंने अंजाम, डर और बाजीगर जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाया था जो हीरो पर भारी पड़ा। परफॉरमेंस के लिए तारीफें तो मिली लेकिन फिल्म डर में एक्ट्रेस जूही चावला के किरदार किरन के लिए उनका जुनून, पगलपन को दिखाया गया था। अब स्क्रीनप्ले राइटर हनी ईरानी ने शाहरुख खान के इस जुनूनी किरदार का बचाव किया है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में हनी ईरानी ने कहा कि यश चोपड़ा में फिल्म में लस्ट और असली प्यार में फर्क दिखाया है। नहीं तो शाहरुख का किरदार किरन का रेप भी कर सकता था।
रेप कर सकता था किरदार
फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में हनी ईरानी फिल्म डर में शाहरुख खान के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "वह उसके लिए पागल था। इसके साथ ही, मैं और यशी जी इस बात को लेकर बहुत अलर्ट थे कि हम इसे लस्ट की तरह नहीं देखना चाहते। ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह सिर्फ उसके साथ रहना चाहता हो और उसके साथ सोना चाहता हो और इस तरह की चीजें करना चाहता हो। वह कहता है 'मैं तुमसे शादी करूंगा, मैं तुम्हें अपनी मां से मिलवाऊंगा'।" हनी ईरानी ने आगे कहा कि शाहरुख के राहुल ने किरन के लिए जो महसूस किया वह "सच्चा प्यार" था। “वो उसके प्यार में पागल था। नहीं तो, जब वो बोट पर थे तो वह उसका रेप भी कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं था। इसलिए हमने यह साफ कर दिया कि इसमें बहुत बारीकी लाइन है।”
आमिर खान ने छोड़ा रोल
हनी ईरानी ने आगे बताया कि यश चोपड़ा पहले इस नेगेटिव रोल के लिए आमिर खान को कास्ट कर रहे थे। लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं बनी। फिर ये किरदार सनी देओल को ऑफर किया गया। लेकिन सनी ने फिल्म का पॉजिटिव हीरो का रोल चुना। बाद में शाहरुख खान ने जुनूनी लवर का किरदार निभाया। उनकी परफॉरमेंस ऑडियंस को पसंद आई थी।
Read more news like this on livehindustan.com