धोनी जीता सकते थे CSK को मैच, क्यों खुद पर लिया हार का दोष; बोले- जब मैं बैटिंग करने गया…

धोनी जीता सकते थे CSK को मैच, क्यों खुद पर लिया हार का दोष; बोले- जब मैं बैटिंग करने गया…

null | 0 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 रनों से मिली करीबी हार की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने ऊपर ली है। धोनी का कहना है कि वह जब बैटिंग करने गए तो वह कुछ और बड़े शॉट्स खेलकर दबाव कम कर सकते थे, मगर वह ऐसा करने में विफल रहे। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 8 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि इस रनचेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे और रोमारियो शेफर्ड की धोनी ने जमकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें- RCB के खाते में 16 का जादुई नंबर, फिर भी प्लेऑफ के टिकट का करना होगा इंतजार

‘लक्ष्य हासिल ना कर पाने की जिम्मेदारी मैं…’

एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, “लक्ष्य हासिल ना कर पाने की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं, जब मैं अंदर गया, और जीतनी गेंदों पर जीतने रन चाहिए थे, तो मुझे कुछ और बड़े शॉट्स खेलकर दबाव कम करना चाहिए था। शेफर्ड ने डेथ ओवर में उम्दा बल्लेबाजी की, हम हर तरह का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो हर गेंद पर प्रहार कर रहा था।”

गेंदबाजों को दी अहम सलाह

हमें गेंदबाजी में यॉर्कर को सटीक लेंथ पर डालने का अभ्यास करना होगा और यह एक ऐसा पक्ष है जहां हमें सुधार करने की जरूरत है। अगर यॉर्कर नहीं डाल पा रहे हैं तो जैसा कि पथिराना करते हैं, शॉर्ट गेंद डालने पर भी विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- RCB ने कब-कब IPL में की रोमांच की हदें पार, सबसे करीबी जीत में CSK का नाम

'हमने अच्छी बल्लेबाजी की…'

आयुष म्हात्रे को लेकर कप्तान बोले, "उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, यह उन चुनिंदा मुकाबलों में था जहां हमने अच्छी बल्लेबाजी की, मुझे लगता है कि इस डिपार्टमेंट में हमने आज अच्छा किया।"

कैसा रहा RCB बनाम CSK मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली और जैकब बेथेल ने आरसीबी को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जमाए, मगर उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर बूरी तरह फ्लॉप रहा। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 तो रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। मगर यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। लुंगी एनगिडी 3 विकेट के साथ आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More