
धोनी के सम्मान में विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा, क्या ये IPL में उनकी आखिरी मुलाकात है?
null | 0 Views
क्या ये IPL में एमएस धोनी का आखिरी साल है? पिछले कई सालों से सीएसके इसी सवाल के साथ टूर्नामेंट का आगाज करती है। ब्रॉडकास्टर से लेकर क्रिकेट पंडित हर साल अटकलें लगाते हैं कि यह तो उनका IPL में आखिरी साल ही होगा, मगर धोनी तो धोनी है…वह अगले साल फिर फैंस का मनोरंजन करने के लिए मैदान पर उतर जाते हैं। मगर इस साल माहौल थोड़ा अलग नजर आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार मैच हार रही है और धोनी का परफॉर्मेंस भी काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में टीम के भविष्य को देखते हुए कहा जा सकता है कि धोनी अपने IPL करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं। धोनी के संन्यास की अटकलें उस समय और तेज हो गई जब RCB vs CSK मैच के बाद कोहली ने धोनी के सम्मान में अपनी कैप उतार दी।
यह भी पढ़ें- VIDEO: रवींद्र जडेजा ने जड़ा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, आपने देखा क्या?
सीनियर खिलाड़ियों के सम्मान में अकसर जूनिया खिलाड़ी हैंडशेक के दौरान अपनी कैप उतार देते हैं, मगर इस बार ब्रॉडकास्टर को इसके पीछे कुछ अलग इमोशन दिखा। जिस वजह से उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धोनी और कोहली की मैच के बाद की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘वन लास्ट टाइम।’
यह भी पढ़ें- जब मैं बैटिंग करने गया…धोनी CSK को जीता सकते थे मैच, खुद पर लिया दोष
स्टार स्पोर्ट्स के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, आप भी देखिए-
Same vibes? pic.twitter.com/64mixIhG6i
— CricTalk by AJ (@CricTalkbyAJ) May 3, 2025
So is it, this was last season for Dhoni?
— Albatross (@Albatro47243346) May 3, 2025
Definitely not
— Sourabh Kumar (@Sourabh84641792) May 3, 2025
This statement doesn't have any emotions, feelings and value since 3 years
— KAVIRAJ (@bskaviraj) May 4, 2025
कैसा रहा RCB बनाम CSK मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली और जैकब बेथेल ने आरसीबी को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जमाए, मगर उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर बूरी तरह फ्लॉप रहा। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 तो रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। मगर यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। लुंगी एनगिडी 3 विकेट के साथ आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
Read more news like this on livehindustan.com