
विराट कोहली ने फिर जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप लिस्ट में भी हुआ अहम बदलाव
null | 0 Views
IPL 2025 Orange Purple Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप लिस्ट में बदलाव हुआ है। विराट कोहली ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। विराट ने इस मैच में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे नंबर और सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली की धमाकेदार फॉर्म जारी है और वह एक के बाद एक शानदार पारियां खेल रहे हैं।
बल्लेबाजों का ऐसा है हाल
आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी बढ़िया पारी खेली। कोहली ने इस मैच में 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही कोहली ने आईपीएल 2025 में अपने रनों का आंकड़ा भी 500 के पार पहुंचा दिया। आईपीएल में यह आठवीं बार है जब कोहली ने एक सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। अब उनके नाम 11 मैचों में 505 रन हैं। दूसरे स्थान गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 504 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 475 रन बनाए हैं।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
गेंदबाजों की क्या है कहानी
अगर बात करें गेंदबाजों की तो पर्पल कैप लिस्ट में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद अब 16 विकेटों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा आरसीबी के क्रुणाल पांड्या 14 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं। एक नंबर पर गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच न खेलने के चलते जोस हेजलवुड के विकेटों के खाते में कोई इजाफा नहीं हुआ है। 18 विकेटों के साथ वह पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में आयुष म्हात्रे ने 94 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में अर्धशतक को लगभग बेमानी साबित कर ही दिया था। लेकिन यश दयाल ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई ।
आरसीबी ने विराट कोहली (33 गेंद में 62 रन), जैकब बेथेल (33 गेंद में 55 रन) और शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पांच विकेट पर 213 रन बनाये । इसके बाद 17 वर्ष के म्हात्रे ने 48 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर चेन्नई को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी ।
Read more news like this on livehindustan.com