
फिर हुई कोहली-खलील की भिड़ंत, पहले विराट ने किया वार; फिर आया बॉलर का जवाब
null | 0 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स मैच में विराट कोहली और खलील अहमद के बीच भी मुकाबला देखने को मिला। विराट कोहली ने खलील अहमद की दो गेंदों पर दो लगातार छक्के जड़ दिए। इसके बाद फैन्स ने कहाकि कोहली ने खलील से पिछले मैच का बदला चुका लिया। असल में तब खलील ने कोहली को बाउंसर मारी थी। मैच के बाद इसको लेकर दोनों में बहस भी हुई थी। ऐसे में कोहली ने जैसे ही खलील अहमद की गेंदों को लगातार छक्के के लिए उड़ाया, फैन्स को पुराना वाकया याद आ गया। हालांकि खलील अहमद भी शांत रहने वाले नहीं थे। जैसे ही उन्होंने कोहली का कैच पकड़ा, बड़े ही आक्रामक अंदाज में इसका सेलिब्रेशन किया।
तीसरे ओवर का मामला
आरसीबी के खिलाफ सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनके गेंदबाज इस फैसले को सही साबित नहीं कर पाए। पहले ही ओवर से रनों की बरसात होने लगी। इसी कड़ी में आरसीबी की पारी का तीसरा ओवर खलील अहमद करने आए। इस ओवर की पांचवीं और छठवीं गेंद पर विराट कोहली ने एक के बाद एक छक्के लगाए। खलील अहमद ने हालांकि इस बार कोई जवाब तो नहीं दिया। लेकिन जैसे ही सैम करन की गेंद पर खलील ने कोहली का कैच पकड़ा, उन्होंने गेंद को जोर से उठाकर मैदान पर पटका। इससे साफ जाहिर था कि खलील कोहली की गेंद पर छक्के खाकर काफी नाराज थे।
Khaleel Ahmed not holding back 😭🤣🤣
— Navneet 🚩 (@MSDian067) May 3, 2025
Respect is earned, never seen any player celebrating like this against MS Dhoni or Rohit Sharma...#RCBvsCSK #IPL2025 pic.twitter.com/LojiXJYbAt
यह भी पढ़ें- धोनी के सामने ही सच हुआ उनकी फिल्म का डायलॉग, रोमारियो शेफर्ड ने धागा खोल दिया
अप्रैल में हुई थी भिड़ंत
गौरतलब है कि जब अप्रैल में सीएसके और आरसीबी की भिड़ंत हुई थी तो खलील अहमद ने विराट कोहली को बाउंसर मारी थी। कोहली इस पर कोई शॉट नहीं लगा पाए। मैच के बाद कोहली ने इसको लेकर खलील अहमद से कुछ बात कही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हालांकि बाद में दोनों के बीच मस्ती भी देखी गई। उस मैच के बाद शनिवार को पहली बार दोनों आमने-सामने थे। ऐसे में जब खलील की शॉर्ट पिच गेंद पर कोहली ने शानदार अंदाज में छक्का लगाया तो फैन्स को पुराना वाकया याद आ गया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट्स कीं।
Read more news like this on livehindustan.com