सूर्यकुमार यादव से छिनी ऑरेंज कैप, अब किसने जमाया कब्जा; किसके सिर सजी पर्पल कैप

सूर्यकुमार यादव से छिनी ऑरेंज कैप, अब किसने जमाया कब्जा; किसके सिर सजी पर्पल कैप

null | 1 Views

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। एक दिन पहले किसी और खिलाड़ी के सिर पर ऑरेंज कैप रहती है। वहीं, 24 घंटे का समय बीतते-बीतते दूसरे खिलाड़ी के सिर पर पहुंच जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है सूर्यकुमार यादव के साथ। गुरुवार को सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर थे। वहीं, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में साई सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप झटक ली। वहीं, पर्पल कैप की लिस्ट में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। यहां पर आरसीबी के जोश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ नंबर एक पर हैं। दूसरे नंबर पर 17 विकेट के साथ गुजरात जायंट्स के प्रसिद्ध कृष्णा हैं।

ऑरेंज कैप का हाल
ऑरेंज कैप की लिस्ट में साई सुदर्शन फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत अब उनके नाम 504 रन जुड़ गए हैं। इसमें सुदर्शन का हाइएस्ट स्कोर 84 रन है। एमआई के सूर्यकुमार यादव के नाम 475 रन हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर 465 रनों के साथ शुभमन गिल, चौथे नंबर पर 461 रनों के साथ जॉस बटलर और पांचवें नंबर पर हैं विराट कोहली। कोहली के खाते में 10 मैचों में 443 रन हैं।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

पर्पल कैप में कौन आगे
पर्पल कैप की लिस्ट की बात करें तो यहां पर आरसीबी के जोश हेजलवुड टॉप पर हैं। उन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर 17 विकेटों के साथ गुजरात जायंट्स के प्रसिद्ध कृष्णा हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं, जिनके नाम 16 विकेट हैं। सीएसके के नूर अहमद 15 विकेटों के साथ चौथे और सीएसके के ही खलील अहमद 14 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More