RCB को 16 अंकों का जादुई नंबर छूकर भी करना होगा प्लेऑफ के टिकट का इंतजार, रेस में ये 8 टीमें; क्या कहता है समीकरण

RCB को 16 अंकों का जादुई नंबर छूकर भी करना होगा प्लेऑफ के टिकट का इंतजार, रेस में ये 8 टीमें; क्या कहता है समीकरण

null | 0 Views

IPL 2025 Playoffs Scenario- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में शनिवार, 3 मई की रात चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हराया। आरसीबी की यह इस सीजन 11 मैचों में 8वीं जीत है। इसी के साथ वह 16 अंकों का जादुई नंबर हासिल करने वाली पहली टीम बनी है। 16 को जादुई नंबर इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह वही नंबर है जो अधिकतर बार टीमों को प्लेऑफ का टिकट दिलाता था, मगर इस सीजन इस नंबर को हासिल करने के बावजूद अभी तक आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। आईए इसके पीछे का कारण जानते हैं और यह भी जानते हैं कि बाकी टीमों का प्लेऑफ समीकरण क्या है-

यह भी पढ़ें- RCB ने कब-कब IPL में की रोमांच की हदें पार, सबसे करीबी जीत में CSK का नाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के खाते में 11 मैचों में 8 जीत हो गई है और टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। आरसीबी के बचे तीन मैच अब लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है। अगर टीम इनमें से एक भी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। बात 16 पॉइंट्स के बावजूद RCB को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलने की करें तो बता दें लीग स्टेज में अभी उनके अलावा 6 ऐसे टीमें हैं जो 16 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है। इस वजह से आरसीबी को और इंतजार करना होगा।

मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली MI 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। मुंबई के अगले तीन मैच गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। अगर उन्हें बिना किसी दिक्कत परेशानी के प्लेऑफ का टिकट चाहिए तो कम से कम यहां से दो और मैच जीतने होंगे। एक मैच से भी वह क्वालीफाई कर सकते हैं, मगर उसके लिए उन्हें बाकी टीमों के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। मुंबई की नजरें ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की होगी बल्कि वह RCB की तरह टॉप-2 में बनी रहना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस- इस सीजन की सबसे बेस्ट टीमों में से एक शुभमन गिल की जीटी प्लेऑफ में पहुंचने की एक और प्रबल दावेदार है। गुजरात के 10 मैचों में 14 पॉइंट्स है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। जीटी के अगले चार मैच मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ है।। गुजरात अगर इनमें से 2 मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है। GT की नजरें भी टॉप-2 पर रहेगी।

यह भी पढ़ें- रोमारियो शेफर्ड-यश दयाल के दम पर RCB ने भरी हुंकार, फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज

पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स 10 में से 6 मैच जीत चुकी है, केकेआर के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था जिस की वजह से उनके खाते में 13 अंक है। पंजाब को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए यहां से कम से कम 2 और मैच जीतने होंगे तभी टीम 16 अंक का आंकड़ा पार कर पाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स- धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज करने वाली दिल्ली की टीम अब लय खोती दिख रही है, पिछले दो मुकाबलों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 में से 6 मैच जीतकर फिलहाल टॉप-4 से बाहर है। डीसी को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए बचे 4 में से 2 मैच जीतने होंगे। अगर टीम 3 मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। दिल्ली को अपना नेट रन रेट भी सुधारने की जरूरत है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स- 10 मैचों में इतने ही अंक हासिल करने वाली ऋषभ पंत की टीम को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए बचे चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। एलएसजी के अगले चार मैच पंजाब, बेंगलुरु, गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ है। लखनऊ यहां से दो और मैच हारता है तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स- गत चैंपियन केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन दिख रही है। टीम ने अभी तक खेले 10 में से 4 ही मैच जीते हैं, वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से धुला था। कोलकाता के खाते में फिलहाल 9 पॉइंट्स है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी 16 अंक हासिल करने के लिए उन्हें यहां से सभी मुकाबले जीतने होंगे तभी वह 17 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। अगर टीम एक मैच भी हारती है तो उनकी गाड़ी 15 पॉइंट्स पर अटक जाएगी, ऐसे में उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद- CSK-RR के बाद अब SRH टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। दरअसल, हैदराबाद के खाते में 10 मैच में 6 ही अंक है। टीम अगर बचे चारों मैच जीतती है तो भी वह 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इतने अंकों के साथ इस सीजन किसी भी टीम को प्लेऑफ का टिकट मिलना मुश्किल नजर आ रहा है, मगर टीम अभी अधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुआ है। हैदराबाद को अपने बचे सभी मैच जीतकर दूसरी टीमों की हार की दुआ करनी होगी।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More