RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

null | 0 Views

RCB vs CSK Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 52वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और एमएस धोनी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। जैसा कि हर कोई जानता है चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और उनके पास खोने को अब कुछ नहीं बचा है। ऐसे में उनकी नजरें दूसरी टीमों के समीकरण को खराब करने पर होगी। इसका सबसे पहला शिकार आरसीबी बन सकती है। वहीं मेजबान टीम की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी। आरसीबी के खाते में फिलहाल 14 अंक है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। आईए एक नजर RCB vs CSK पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-

यह भी पढ़ें- कभी-कभी बहुत…मैच के दौरान अंपायर से हुई तीखी बहस पर खुलकर बोले शुभमन गिल

RCB vs CSK पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही स्वर्ग रहा है। यहां की छोटी बाउंड्री के चलते फैंस को अकसर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। बल्लेबाज यहां गेंद की उछाल पर भरोसा कर बड़े-बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। हालांकि इस साल 4 मैचों में सिर्फ एक ही बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है। मगर फैंस RCB vs CSK के बीच हाईस्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। यहां टीमें चेज करना पसंद करती है। 99 IPL मैचों में यहां 53 बार चेजिंग टीम ही जीती है। ऐसे में आज दोनों कप्तानों की नजरें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 99

पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 42 (42.42%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 53 (53.54%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 53 (53.54%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 42 (42.42%)

नो रिजल्ट- 4 (4.04%)

यह भी पढ़ें- 10 मैच में 7 हार, मगर SRH अभी भी नहीं हुआ बाहर; जानें कैसे कर सकता है क्वालीफाई

हाईएस्ट स्कोर- 287/3

लोएस्ट स्कोर- 82

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 186/3

पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर- 167.45

RCB बनाम CSK हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत IPL के इतिहास में 34 बार हुई है जिसमें 21 मैच जीतकर सीएसके ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। 2022 से आरसीबी ने कड़ी टक्कर दी है। दोनों टीमों ने इस दौरान 6 में से 3-3 मैच जीते हैं। आज भी एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More