गुजरात टाइटंस के कागिसो रबाडा को नशा करना पड़ा भारी, IPL 2025 से इस वजह से हुई छुट्टी

गुजरात टाइटंस के कागिसो रबाडा को नशा करना पड़ा भारी, IPL 2025 से इस वजह से हुई छुट्टी

null | 0 Views

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पिछले महीने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया था। रबाडा इस महीने के आखिर में 30 साल के हो जायेंगे। उन्होंने ‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए)’ के माध्यम से एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने माना कि प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं।

रबाडा ने इस बयान में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘‘ जैसा की खबरों में बताया गया है कि मैं निजी कारणों से आईपीएल में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है।’’

यह भी पढ़ें- बुमराह ने तुषार को दी करियर की सबसे बड़ी सीख, बैटर से निपटने का तरीका बताया

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं और अपने पसंदीदा खेल में जल्द वापसी के लिए उत्सुक हूं ।’’ इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह जांच ‘प्रतियोगिता के दौरान (आईसी)’ हुई थी या ‘प्रतियोगिता से बाहर (ओओसी)’।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More