गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया दोहरा झटका, MI के साथ टॉप-2 में बनाई जगह; SRH बाहर होने की कगार पर

गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया दोहरा झटका, MI के साथ टॉप-2 में बनाई जगह; SRH बाहर होने की कगार पर

null | 1 Views

IPL 2025 Updated Points Table- शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही। GT से ऊपर अब सिर्फ मुंबई इंडियंस हैं जिनके खाते में भी 14 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह गुजरात से आगे हैं। गुजरात टाइटंस की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दोहरा झटका लगा है। दो दिन पहले RCB टॉप पर थी, मगर मुंबई औ गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर उन्हें नंबर-3 पर खिसका दिया है। आरसीबी के भी मुंबई और गुजरात के बराबर 14-14 अंक है। MI, GT और RCB के अलावा अब टॉप-4 में पंजाब किंग्स है।

यह भी पढ़ें- IPL में 4000 रन बनाने वाले पहले ENG बैटर बने बटलर, गेल-एबी के क्लब में एंट्री

गुजरात टाइटंस की यह 10 मैचों में 7वीं जीत है। 14 अंकों के साथ टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि नेट रन रेट के चलते GT को पहला स्थान नहीं मिला है। गुजरात का नेट रन रेट +0.867 का है जबकि टॉप पर बैठी मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +1.274 का है।

यह भी पढ़ें- मैच अधिकारी से शुभमन गिल की तीखी बहस, रन आउट होने पर झल्लाए गुजरात के कप्तान

वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो सीजन की 7वीं हार के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। SRH को अगर यहां से क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे सभी मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। फिलहाल 10 मैचों में मात्र 3 जीत के साथ टीम 9वें नंबर पर है।

IPL 2025 अपडेटे पॉइंट्स टेबल

कैसा रहा GT बनाम SRH मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 के स्कोर तक पहुंचाया। गिल और बटलर के अलावा साई सुदर्शन ने 48 रनों का योगदान दिया। जयदेव उनादकट को इस दौरान 3 सफलताएं मिली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली, मगर उनका साथ कोई और बल्लेबाज नहीं दे पाया। जिस वजह से टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। गुजरात ने यह मैच 38 रनों से जीता। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More