धोनी, जडेजा और शिवम...चेन्नई को आखिरी ओवर में नहीं दिला सके जीत, यश दयाल ने ऐसे पलटा मैच

धोनी, जडेजा और शिवम...चेन्नई को आखिरी ओवर में नहीं दिला सके जीत, यश दयाल ने ऐसे पलटा मैच

null | 0 Views

चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को आईपीएल 2025 में नौवां मुकाबला गंवाया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवरों तक मैच में पकड़ बनाए रखी थी लेकिन आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा। आयुष म्हात्रे के 94 रन और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी के बावजूद चेन्नई जीत के करीब पहुंचकर हार गई। अंतिम ओवर में चेन्नई को 15 रन चाहिए थे लेकिन धोनी, जडेजा और शिवम टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर 4 विकेट खोकर 199 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिेए थे। रजत पाटीदार ने तेज गेंदबाज यश दयाल को गेंद सौंपी। यश दयाल के ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने एक रन लिया। इसके बाद जडेजा दूसरी गेंद पर एक ही रन बना सके। तीसरी गेंद पर यश ने एमएस धोनी को एलबीड्ब्ल्यू आउट करके बेंगलुरु को बड़ी सफलता दिलाई।

चौथी गेंद पर शिवम दूबे ने आते ही छक्का जड़ा और ये गेंद नो बॉल भी हो गई। हालांकि शिवम फ्री हिट पर सिर्फ एक रन ही बना सके। पांचवीं गेंद पर जडेजा सिर्फ एक रन ही बना सके। अंतिम गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन शिवम सिर्फ एक रन बना सके।

इस जीत के बाद आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है और उसका प्लेआफ में प्रवेश लगभग तय है जबकि प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई 11 मैचों में चार अंक लेकर आखिरी स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- IPL में किसने बनाए सबसे अधिक बार 500 से ज्यादा रन? वॉर्नर का रिकॉर्ड टूटा

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से जेकब बेथेल (55) और विराट कोहली (62) के बाद रोमारियो शेफ़र्ड (53 रन नाबाद) ने धमाकेदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये चेन्नई सुपर किंग्स के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करने में अहम किरदार निभाया।

यह भी पढ़ें- कोहली ने बेंगलुरु में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 300 छक्के लगाने वाले पहले बैटर

जवाब में आयुष म्हात्रे (94) और रविंद्र जडेजा (77 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जरुरी रन रेट के आसपास बने रहने का सफल प्रयास किया। उनके इस काज में भाग्य का भी साथ मिला जब बेंगलुरु के क्षेत्ररक्षकों ने चार आसान कैच टपकाये। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिये 15 रन की जरुरत थी मगर यश दयाल ने अनुशासित गेंदबाजी कर चेन्नई को एक और हार झेलने पर विवश कर दिया। अंतिम ओवर में यश द्वारा फेंकी गयी नो बॉल पर शिवम दुबे (8) ने छक्का जड़ कर अपनी टीम की वापसी करा दी थी मगर दयाल ने आखिरी दो गेंदो पर सिर्फ सिंगल लेने की छूट दी और मैच चेन्नई के जबड़े से छीन लिया।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More