Anupamaa: टूट जाएगी अनुपमा, फूट-फूटकर रोएगी, कहेगी- आप वापस आ जाइए अनुज

Anupamaa: टूट जाएगी अनुपमा, फूट-फूटकर रोएगी, कहेगी- आप वापस आ जाइए अनुज

2 days ago | 2 Views

अनुपमा, परी को संभालेगी। अनुपमा, परी को समझाएगी कि किंजल के जेल जाने में उसकी कोई गलती नहीं है। परी समझ जाएगी और रोते-रोते अनुपमा की गोद में सो जाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी को बुलाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी से कहेगी, ‘परी के पास रहना। मैं आती हूं।’ अंश, अनुपमा से कहेगा, ‘आपको गौतम की शर्त मान लेनी चाहिए थी अनु मां।’ अनुपमा ये सुनकर दंग रह जाएगी। उस समझ आ जाएगा कि इस बार उसके समर्थ के अंश ने भी उसका साथ छोड़ दिया है।जब वह बाहर जाएगी तब उसकी मुलाकात प्रेम और राही से होगी। राही, अनुपमा से सवाल पूछेगी। अनुपमा, राही और प्रेम के सामने अपनी बात रखेगी। अनुपमा उन्हें समझाएगी कि ये गौतम की चाल थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो राघव से जुड़ी कोई न कोई बात छिपाना चाहता है। लेकिन राही नहीं समझेगी। राही, तोषू को पैसे देगी और अनुपमा पर तंज कसेगी12123






अनुपमा टूट जाएगी। अनुपमा भागकर अनुज के पास जाएगी और उसके सामने अपना दर्द बयां करेगी। वह अनुज को बताएगी कि उसने ही राघव से कहा था कि वह अपने लिए लड़े। ऐसे में अब जब बात उसके परिवार पर आ गई है तो वो किस मुंह से राघव से कहेगी कि वह अपने लिए न लड़े। वह कहती है कि किंजल ने बार-बार चोरी की और राघव ने बिना किसी जुर्म के इतने साल जेल में निकाल दिए। वह अनुज से विनकी करेगी कि वह उसकी जिंदगी में वापस आ जाएजब अनुपमा, अनुज से बात कर रही होगी तभी अंश आएगा। अंश बताएगा कि किंजल कल घर वापस आने वाली है। अनुपमा पूछेगी कि किंजल को बाहर किसने निकाला। अंश बताएगा कि राघव ने अपना केस वापस ले लिया है। ये सुनकर अनुपमा दंग रह जाएगी।

Read more livehindustan.com onthisikews lne3।

#     

trending

View More