
WAR-2 से लीक हुआ जबरदस्त फाइट सीन! क्या ऐसी होगी फिल्म में ऋतिक रोशन की एंट्री?
null | 0 Views
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' सुपरहिट रही थी और तभी से फैंस इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। पहले पार्ट की तरह इस बार भी दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, फर्क बस इतना होगा कि इस बार टाइगर श्रॉफ की जगह ऋतिक रोशन के अपोजिट साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू होगी, जिसकी वजह से वह अपनी फिजीक से लेकर अपनी हिंदी और बाकी चीजों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हुई ऋतिक की क्लिप
एक तरफ जहां फैंस फिल्म के पार्ट-2 को लेकर काफी उत्साहित हैं, वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में ऋतिक रोशन कटाना तलवार लिए खड़े नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में काफी वॉर लाइक लोकेशन दिख रही है जहां काफी सारी आग लगी हुई है। यह कहना मुश्किल है कि यह क्लिप और तस्वीरें शूटिंग सेट से लीक हुई हैं या फिर कहीं और से, लेकिन जाहिर तौर पर यह फिल्म के बारे में काफी तगड़ा एक्साइटमेंट क्रिएट कर रही हैं।
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
— Let's Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
Somebody's cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
वॉर-2 में ऐसी होगी ऋतिक रोशन की एंट्री?
पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि ऋतिक रोशन का फिल्म में तरवारबाजी वाला जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेगा और अब यह क्लिप वायरल होने के बाद यह बात सच साबित होती भी नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में ऋतिक रोशन का एंट्री सीक्वेंस एक जापानी मौनेस्ट्री में फाइट के दौरान का होगा। अगर यह क्लिप उसी की है तो जाहिर तौर पर इस मोस्ट अवेटेड मूवी का यह बड़ा स्पॉयलर हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यह एक्शन सीक्वेंस मुंबई के अंधेरी में बनाए गए विशाल सेट पर शूट किया गया है।
Read more news like this on livehindustan.com