Raid 2 Box Office: अजय देवगन की रेड-2 ने तोड़ा इस फिल्मों का रिकॉर्ड, जानिए किनसे रह गई पीछे

Raid 2 Box Office: अजय देवगन की रेड-2 ने तोड़ा इस फिल्मों का रिकॉर्ड, जानिए किनसे रह गई पीछे

null | 0 Views

Raid 2 First Weekend Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'रेड-2' बॉक्स ऑफिस पर फिर से रफ्तार बढ़ाती नजर आ रही है। रिलीज वाले दिन धांसू शुरुआत करने के बाद दूसरे दिन कमाई का ग्राफ थोड़ा नीचे जरूर आया, लेकिन तीसरे दिन फिर एक बार अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने जोर दिखाया है और कमाई में ठीक-ठाक ग्रोथ आई है। फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है। जहां पहले वीकेंड की कमाई के मामले में यह कई फिल्मों से पीछे है, तो वहीं इसने अजय देवगन की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा भी है।

अजय की रेड-2 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म रेड-2 को IMDb पर 8.2 की धांसू रेटिंग मिली है। कमाई के मामले में पहले ही दिन फिल्म का कलेक्शन 19 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था। कमाई में दूसरे दिन -37.66% की गिरावट आई और इसने 12 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने फिर दम दिखाया और सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इसने 18 करोड़ रुपये के लगभग बिजनेस किया है। इस तरह रेड-2 का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती 3 दिनों का कलेक्शन 49 करोड़ 25 लाख रुपये के आसपास हो चुका है।

अजय देवगन की इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

कमाई के मामले में रेड-2 ने अजय देवगन की पिछली फिल्म आजाद (4.05 करोड़), मैदान (19.55 करोड़), रेड (41.01 करोड़), दृश्यम (23.05 करोड़), बोल बच्चन (43.10 करोड़), सिंघम (30.98 करोड़) और गोलमाल-3 ( 33.58 करोड़) जैसी फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों के मामले में अभी तक रेड-2 ने हाउसफुल-4, बाजीराव मस्तानी और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन रुकॉर्ड तोड़ा है लेकिन भूल भुलैया-2 और तान्हाजी से फिल्मों से पीछे है।

Read more news like this on livehindustan.com

trending

View More